इंदौर : लॉक डाउन एवं कर्फ्यू की स्थिति को देखते हुए नि:शक्त एवं वृद्धजनों के लिए भोजन,दवाई इत्यादि की व्यवस्था के समन्वय के लिए प्रशासनिक संकुल के कक्ष क्रमांक जी-6 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस हेतु श्रीमती सुचित्रा तिर्की बेक (9893860721) संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय इंदौर को नोडल अधिकारी बनाया गया है । वहीं शैलेन्द्र सोलंकी (9827392991) सहायक ग्रेड-3 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0731-2367214 है।
अपर कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि वर्तमान में निःशक्त, वृद्धजन एवं ऐसे व्यक्ति जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, उनके लिये विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है। आगामी एक सप्ताह तक उक्त संस्थाओं द्वारा ये कार्य किया जायेगा। यदि अन्य कोई संस्था इस क्षेत्र में कार्य करना चाहती है तो वह उपर वर्णित दूरभाष अथवा वाटस्एप नम्बर 9827392991 पर अपनी संस्था का नाम मोबाइल नम्बर, कार्यक्षेत्र एवं वाहन क्रमांक की जानकारी प्रात: 11 बजे से सांयकाल 5 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं। आवश्यकता अनुसार उक्त संस्थाओं से सहयोग लिया जायेगा। जो संस्थायें अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजन आदि वितरित करना चाहती हैं वे संबंधित थाना प्रभारी को सूचित कर भोजन वितरण कर सकती हैं।
निःशक्त व बुजुर्गों की मदद के लिए कण्ट्रोल रूम स्थापित
Last Updated: March 26, 2020 " 09:55 pm"
Facebook Comments