इंदौर : सोमवार दोपहर लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए निगम के जनकार्य विभाग में पदस्थ अधिकारी विजय सक्सेना करोड़ों का आसामी निकला। लोकायुक्त पुलिस की अभी तक की जांच- पड़ताल में सक्सेना के बैंक लॉकर से 28 लाख का सोना , डेढ़ लाख की चांदी , 1 लाख रुपए नकद और बैंक खाते में 14 लाख रुपए मिले है । लोकायुक्त को इसकी 10 से अधिक प्रॉपर्टी भी मिली है। सोमवार को इस निगम अधिकारी के केबिन की अलमारी से 10 लाख 68 हजार रुपए नकद मिले थे। सक्सेना के साथ पकड़ाई क्लर्क हिमानी के पास से एक डायरी मिली है। बताया जाता है कि इस डायरी में रिश्वत की बंदरबांट का पूरा लेखा- जोखा है। इससे ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि लोकायुक्त की जांच आगे बढ़ी तो आने वाले समय में निगम के कई अधिकारी भी निशाने पर आ सकते हैं। सक्सेना के अन्य लॉकर ओर बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। इस बीच निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने भी रिश्वतखोर अधिकारी सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। जल्दी ही जनकार्य विभाग में फेरबदल भी किया जा सकता है।
निगम अधिकारी सक्सेना के लॉकर्स व बैंक खातों ने उगले करोड़ों के जेवरात व नकदी
Last Updated: August 3, 2021 " 08:36 pm"
Facebook Comments