निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई, 25 से अधिक अवैध शेड हटाए।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार निगम का अमला संजय सेतु स्थित निगम मार्केट पहुंचा। यहां सीढ़ी के स्थान पर अवैध रूप से दुकानों व शेड का निर्माण कर लिया गया था। इन पांच दुकानों एवं दुकानों के बाहर अवैध रूप से बनाए गए शेड हटाने की कार्रवाई की गई।
अपर आयुक्त श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर अवैध रूप से सामान रखकर व्यापार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जिसमें 25 से अधिक दुकानों के शेड हटाए गए।
Facebook Comments