भोपाल। प्रदेश के निजी स्कूलों में फीस के नाम पर मची लूट को लेकर 23 मार्च को भोपाल में अहम बैठक । स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने होटल पलाश में बुलाई बैठक । शाह ने प्रदेश भर से पालको को बैठक में आमंत्रित किया है और उनसे सुझाव भी मांगे है । बैठक में निजी स्कूलों के संचालक भी मौजूद रहेंगे । सम्भवतः पहली बार फीस के मुद्दे पर सरकार ने बच्चो के अभिभावको को खुले मंच पर आमंत्रित किया है
Facebook Comments