इंदौर : हेल्पलाइन पर प्राप्त ऑनलाइन ठगी की शिकायत क्राइम ब्रांच की मिली थी। क्राइम ब्रांच ने नेत्रहीन पूर्व शिक्षक द्वारा की गई इस शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेते हुए उसके एसबीआई खाते से गए 65 हजार रुपए वापस दिलवाए।
आवेदक रमेश सैनी नेत्रहीन होकर रिटायर्ड शिक्षक हैं। उन्होंने सायबर हेल्पलाइन पर फोन कर शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके एसबीआई अकाउंट से अंगूठा निशानी लगाकर कुल 65,000 रु का आहरण कर लिया फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम ने आवेदक रमेश सैनी से 65,000 रु के गलत आहरण के संबंध में पूरी जानकारी लेकर एसबीआई बैंक से संपर्क किया और उक्त फ्राड ट्रांजेक्शन की जानकारी ली। पता चला कि उक्त आहरण आधार कार्ड नंबर पर आधारित AEPS जिसमें धारक के अंगूठा निशानी की जरूरत होती है, के माध्यम से हुआ है, किन्तु आवेदक द्वारा इस तरह का कोई आहरण नहीं किया गया था। कोई अन्य आधार कार्ड आवेदक के खाते से लिंक हो गया था जिस कारण आवेदक के खाते से 65000/- रूपये का गलत आहरण हुआ है।
उक्त शिकायत में संबंधित बैंक से गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदक के खाते मे रूपए वापस करवा दिए गए। आवेदक रमेश सैनी ने क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना की व उसे धन्यवाद दिया ।
सायबर सेल ने सभी खातेदारों को आगाह किया है की किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट की व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि ना दे, अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित सायबर हेल्प लाइन नम्बर 7049124445 पर सूचित करे।