डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा द्वारा विजयनगर स्थित प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
इंदौर : जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट,वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और विधायक रमेश मेंदोला ने विजयनगर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के काले कारनामे उजागर करने में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सबसे आगे रहे। हमारे पास जो आधा पंजाब और आधा बंगाल बचा है वह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघर्ष की ही देन है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान नही चलेंगे,एक देश एक संविधान के नारे को चरितार्थ करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। हमारे संगठन का एक-एक कार्यकर्ता इस बात के लिए प्रतिबद्ध है। भारत पुनः अखंड भारत होगा और हम फिर से एक बार विश्व गुरु बनेंगे। एक विकसित, समृद्ध और शक्तिशाली भारत जो पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। यह सपना जो हमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिखाया था आज उन की 125 जन्मजयंती है और हम सब बहुत सौभाग्यशाली है जो हम भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा है क्योंकि जब हम कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटाएंगे तो लोग हम पर हंसते थे पर हमारी पार्टी ने वह भी कर दिखाया। जब हम राम मंदिर की बात करते थे तो लोग कहते थे तारीख कब बताएंगे अब हमने तारीख भी बता दी और आज अयोध्या में श्री राम मंदिर बनकर भी तैयार हो गया है।हमने राम मंदिर का भी निर्माण कराया है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि 2047 तक भारत विकसित भारत होगा तो ऐसा होकर रहेगा क्योंकि यह हमारी कार्य पद्धति का अंग है।
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए उनकी जयंती पर सभी कार्यकर्ताओं से एक पेड़ मां के नाम लगाने का अनुरोध किया।
इस मौके पर विधायक महेंद्र हार्डिया,पूर्व आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सभापति मुन्नालाल यादव,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, कमल बाघेला,एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष रघु यादव, घनश्याम शेर, बालमुकुंद सोनी, श्रीमती कंचन गिदवानी, श्रीमती पूजा पाटीदार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।