इंदौर : पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में षडयंत्रपूर्वक, जानबूझकर चूक करने के विरोध में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रीगल चौराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दो घंटे तक “मौन धरना” दिया।
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि
प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के फिरोजपुर में रैली के लिए जा रहे थे, तब रास्ते में पंजाब सरकार के इशारे पर अराजकता फैलाने वाले तत्वों द्वारा जिस तरह उनके वाहन को रोका गया यह शर्मनाक कृत्य है। इस घटना की देशवासियों और भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोर निंदा की जा रही है। यह मौन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया गया।
मौन धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, उमेश शर्मा प्रमोद टंडन, अंजू मखीजा, प्रदीप नायर, दीपक जैन टीनू, मुकेशसिंह राजावत, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, नानूराम कुमावत, गोलू शुक्ला, संदीप दुबे, ज्योति तोमर, शैलजा मिश्रा, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, दिनेश वर्मा, मनस्वी पाटीदार, रघु यादव, सविता अखंड, गायत्री गोगड़े, पंकज चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।