स्व. विद्याधर शुक्ला और ज्वालाप्रसाद शुक्ला की याद में वरिष्ठ संपादकों और प्रतिभाशाली पत्रकारों का सम्मान।
इंदौर : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विद्याधर शुक्ला एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य स्वर्गीय ज्वालाप्रसाद शुक्ला की स्मृति में वरिष्ठ संपादकों, प्रतिभाशाली पत्रकारों एवं फोटोग्राफर्स का सम्मान किया गया।
स्थानीय अभिनव कला समाज सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.जी. सुरेश एवं राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने विशिष्ठ सेवाओं के लिए मीडियाकर्मियों को शॉल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
पत्रकारिता के लिहाज से इंदौर की धरा सदैव उर्वरा रही है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा कि पत्रकारिता के लिहाज से इंदौर की भूमि सदैव उर्वरा रही है। स्वर्गीय राजेन्द्र माथुर, माणिकचंद वाजपेयी, राहुल बारपुते, शरद जोशी, वैदप्रताप वैदिक जैसे मूर्धन्य संपादकों ने हिंदी पत्रकारिता को नई दिशा दी है। वर्तमान में भी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में इंदौर के पत्रकार बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि अपने पेशे में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करते रहें। उन्होंने बेहतर प्रशिक्षण के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्व विद्यालय के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया।
राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि स्वर्गीय शुक्लाद्वय इंदौर की शान थे। एक ने पत्रकारिता और दूसरे ने ज्योतिष के क्षेत्र में खूब नाम कमाया। प्रसन्नता की बात है कि उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए परिजन, सम्मान समारोह के iमाध्यम से कमलकारों के काम का मूल्यांकन कर रहे हैं।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुभाष खंडेलवाल, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, निदेशक प्रो. बबीता अग्रवाल, संयुक्त संचालक जनसंपर्क डॉ. आर.आर. पटेल और पत्रकार विनोद पाठक विशेष रूप से मौजूद थे।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक नवनीत शुक्ला, शैलेन्द्र शुक्ला, श्याम यादव, राजेन्द्र गुप्ता, कमल कस्तुरी, रचना जौहरी, मीना राणा शाह, सोनाली यादव, बंसीलाल लालवानी एवं प्रवीण धनोतिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया। अंत में शैलेन्द्र शुक्ला ने आभार माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इनका हुआ सम्मान :-
वरिष्ठ पत्रकार : भानू चौबे, नीलमेघ चतुर्वेदी, महेश कजोडिय़ा, शक्तिसिंह परमार, प्रदीप शुक्ला, सुरेश वर्मा, मुनीष शर्मा, हीरालाल वर्मा, मूमताज खान, विनोद गोयल, नरेन्द्र जोशी एवं संदीप कुशवाह।
प्रतिभाशाली पत्रकार : अभिषेक कानूनगो, गौरव चतुर्वेदी, अरुण हार्डिया, विकास मिश्रा, मनीष यादव, भूपेन्द्र नामदेव, नितिन मोहन शर्मा, मनीष मक्खर, मिथिलेश गुप्ता, हर्षवर्धन प्रकाश, रवि सिसौदिया, मनोज कुशवाह, अनिल मिश्रा, प्रभा उपाध्याय, अपूर्वा मेनन, शेखर बागोरा, अखिलेश सेन एवं विकाससिंह राठौर।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता : आनंद शिवरे (प्रथम), पिंटू नामदेव, बंसीलाल लालवानी (द्वितीय), जयेश मालवीय,ओपी सोनी, रवीन्द्र सेठिया, धर्मेन्द्र चौहान (तृतीय), उमेश सेन, गोपाल वर्मा, श्रीमती स्नेहा व्यास, विजय भट्ट, एवं विशाल चौधरी (प्रोत्साहन पुरस्कार)।
ज्योतिषाचार्य सम्मान : डॉ. कमल जैन एवं पं. जया ठाकुर।
इनके नाम से दिए सम्मान :-
स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़, स्व. विद्याधर शुक्ला, स्व. ज्वालाप्रसाद शुक्ला, स्व. रोमेश जोशी, स्व. महेश चतुर्वेदी, स्व. दिनेश अवस्थी, स्व. रवीन्द्र शाह, स्व. महेन्द्र बापना, स्व. शिवप्रसाद शर्मा, स्व. श्यामा गुप्ता, रविवार पत्रिका समूह, दैनिक बलवास टाईम्स, न्यूज 365, दैनिक सदभावना पाती और आज का अभिमन्यू।