पाकिस्तान में शरण लिए बैठे आतंकी की गोली मारकर हत्या

  
Last Updated:  May 7, 2023 " 10:24 am"

बाइक सवारों ने सोसायटी में घुसकर मारीं गोलियां।

लाहौर में 33 साल से रह रहा था आतंकी परमजीत।

नई दिल्ली : आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) का चीफ, आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की पाकिस्तान के लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।वह 30 जून 1999 में चंडीगढ़ में पासपोर्ट कार्यालय के पास हुए बम ब्लास्ट का आरोपी था। भारत सरकार की आतंकी लिस्ट में उसका नाम था। आतंकी परमजीत को जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी में घुसकर गोलियां मारी गईं। पंजवड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वह 1990 से ही पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा था। वह यहां मलिक सरदार सिंह के नाम से रह रहा था। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे बाइक पर आए दाे लोगों ने यह हमला किया और फरार हो गए।

केंद्र की आतंकियों की लिस्ट में पंजवड़ का नाम।

आतंकी परमजीत सिंह मूलतः पंजवड़ पंजाब में तरनतारन जिले के झब्बाल थाने के तहत आनेवाले पंजवार गांव का रहने वाला था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020 में नौ आतंकियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें परमजीत सिंह पंजवड़ का नाम आठवें पर था। इस लिस्ट में उसके अलावा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का चीफ वधावा सिंह बब्बर का नाम भी था जो तरनतारन में ही दासूवाल गांव का रहने वाला है। पंजवड़ 90 के दशक से पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *