पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

  
Last Updated:  November 24, 2023 " 09:07 pm"

गैंग के सरगना सहित 06 आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों में एक महिला भी शामिल।

फर्जी कंपनियों के नाम से फरियादियों को झांसे में लेकर करते थे ठगी।

इंदौर : ऑनलाइन Data Entry पार्ट टाइम जाँब के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग गिरोह का क्राइम ब्रांच इंदौर ने खुलासा किया है। मुख्य आरोपी सहित गिरोह के कुल 06 आरोपियों जिनमें एक महिला भी शामिल है,को क्राइम ब्रांच ने बंदी बनाया है।

पकड़े गए आरोपियों द्वारा मुंबई, दिल्ली, पुणे, कानपुर, बाराबंकी, धार सहित देश के विभिन्न राज्यों में सैकड़ों लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की गई। आरोपी गैंग के निशाने पर ज्यादातर घरेलू महिलाएं एवं स्टूडेंट होते थे, जिन्हे पार्ट टाइम जॉब की जरूरत होती थी।

इन लोगों ने की थी ठगी की शिकायत।

दिल्ली की फरियादी लक्ष्मी यादव,कानपुर (यूपी) के फरियादी ध्रुव प्रसाद शर्मा, बाराबंकी(यूपी) के फरियादी प्रियांशु प्रसाद. जिला धार(एमपी) की फरियादी खुशी ने अपराध शाखा इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादीयों ने बताया कि आरोपियों ने अपनी कथित कंपनियों के जरिए संपर्क कर घर बैठे डाटा एंट्री कार्य करने पर प्रत्येक पेज के 40 रू के हिसाब से पैसे देने के नाम से अलग–अलग तरह के झूठ बोलकर निश्चित अवधि टास्क बेस कार्य करने के नाम से लाख 01 लाख 08 हजार 400 रुपए की ठगी की थी।

उक्त शिकायत पर थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 409, 420, 384 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले की क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल ने जांच करते हुए तकनीकि जानकारी जुटाई और शातिर आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी (1). मृदुल शर्मा पिता शैलेंद्र निवासी कृष्णबाग कॉलोनी, 60 फीट एयरपोर्ट रोड, इंदौर(2). रोहन पंवार पिता – मानसिंह पंवार निवासी प्रजापत नगर इन्दौर स्थायी पता- नेपानगर बुराहनपुर ,(3). सौरभ गोशर निवासी रेलवे कॉलोनी रिजर्वेशन ऑफिस छोटी ग्वालटोली इन्दौर, (4).अमन मालवीय पिता दुर्गेश मालवीय निवासी देवी इन्दिरा नगर पलासिया इन्दौर, (5).रितिक भाटी पिता दिलीप पता-एमरॉल्ड ग्रीन अहरनिया खेडी,महू,(6).महिला आरोपी किरण सिंह पिता राजमणि सिंह निवासी एम.आर 10 एलोन कॉलोनी इंदौर को पकड़ लिया।

फर्जी वेबसाइट के जरिए करते थे ठगी।

आरोपियों ने विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि वो shine.com और workindia.com कम्पनी के माध्यम से क्लाइंट का डाटा प्राप्त करते थे। आरोपी गैंग फर्जी वेबसाइट (कंपनियों) shipmentsoulution.in, metlifeinsurance.in, nationalincomelife.in, nationalincome.in, dataprocessingmanagment.com के नाम से कॉल कर फरियादी से संपर्क करते थे। उसको ऑनलाइन घर बैठे डाटा एंट्री वर्क करने के नाम से झांसे में लेकर टास्क बेस कार्य को निर्धारित अवधि में करके 40 रू प्रति फार्म के हिसाब से हजारों रुपए महीने की कमाई का झांसा देकर डाटा एंट्री में कुछ भी फर्जी गलती निकलते हुए टास्क निर्धारित अवधि में नहीं करने पर कोर्ट कार्रवाई करने के नाम से फर्जी एडवोकेट बनकर ब्लैकमेल करते थे। आरोपी गैंग ने मुंबई, दिल्ली, पुणे, कानपुर, बाराबंकी, धार सहित देश के विभिन्न राज्यों में सैकड़ों लोगों के साथ इसी तरह से लाखों रुपए की ठगी करना कबूल किया।

आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार करके विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *