देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र करेंगे तकनीकि कौशल का प्रदर्शन।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कवि सम्मेलन सहित कई आयोजन होंगे।
टेक्नो फेस्ट में देश, प्रदेश व शहर के लगभग 80 इंजीनियरिंग कालेजों के छात्र भाग लेंगे।
इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर के सालाना टेक्नो कल्चरल फेस्टिवल – उर्जोत्सव 2के24 के तहत आगामी 1 अप्रैल से तकनीकि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के साथ प्रदेश एवं देश भर से लगभग 80 इंजीनियरिंग कालेजों के छात्र – छात्राएं विभिन्न तकनीकि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने तकनीकि कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
20 कार्यशालाएं और 10 तकनीकि वार्ताएं होंगी।
पीआईईएमआर के वरिष्ठ निदेशक डॉ. मनोजकुमार देशपांडे, डायरेक्टर, एडमिशन, डॉ राजीव रघुवंशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उर्जोत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्रों में तकनीकि कौशल, प्रौद्योगिकी के व्यावहारिक कार्यान्वयन को बढ़ावा देना और इंजीनियरिंग के चमत्कारों को प्रदर्शित करना है। तकनीकि उत्सव के दौरान ड्रोन-टेक असेंबली और फ्लाइंग, मास्टरिंग टोटल स्टेशन, विज़ुअल क्राफ्ट, वीडियो एडिटिंग, डेवॉप्स ऑटोमेशन, मोबाइल और वेब एप डेवलपमेंट आदि पर 20 कार्यशालाएँ, 10 तकनीकि वार्ताएँ एवं 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
स्पर्धाओं के माध्यम से परखेंगे तकनीकि कौशल।
नवीकरणीय ऊर्जा, एडब्ल्यूएस 100 सेवाओं और एआई के लिए वीएलएसआई पर देश भर से पधारे एक्सपर्ट्स अपना उद्बोधन देंगे। उत्स्व के दौरान टेक-इनोवेशन प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन, डेकाथॉन, टेक्निकल पेपर प्रेजेंटेशन और एक्सटेम्पोर जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।
12,13 अप्रैल को कवि सम्मलेन, हाई ऑक्टेव सेलिब्रिटी नाइट का होगा आयोजन।
डॉ. देशपांडे और डॉ. रघुवंशी ने बताया कि 12 और 13 अप्रैल को इंटर-कॉलेज गायन, कवि सम्मलेन, नृत्य प्रतियोगिताएं, हाई ऑक्टेव सेलिब्रिटी नाइट सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उर्जोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
खेल स्पर्धाएं हुई संपन्न।
डॉ. देशपांडे ने कहा कि उर्जोत्सव के प्रथम चरण में 4 मार्च से 9 मार्च, 2024 के बीच टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, खो-खो, बास्केट बॉल, कबड्डी, शतरंज, कैरम, फुटबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट सहित अन्य खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इन खेल स्पर्धाओं में प्रेस्टीज इंजीनियरिंग संस्थान सहित शहर के अनेक इंजीनियरिंग कालेजों के छात्रों ने भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।