पीआईएमआर के छात्रों को मिला 6.10 लाख तक का पैकेज

  
Last Updated:  May 22, 2023 " 09:07 pm"

100 पास आउट छात्रों का विभिन्न कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट।

इंदौर : वर्ल्ड एचआर डे के मौके पर, 2023 की थीम “एचआर – शेपिंग द न्यू फ्यूचर” को सिद्ध करते हुए प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में प्लेसमेंट मेले का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के अटल इनक्यूबेशन सेंटर (एआईसी) में किया गया।

छात्रों को मिले 3.6 लाख से 6.10 लाख तक के पैकेज।

प्रेस्टीज यूजी कैंपस से इस साल पास – आउट होने वाले छात्रों को एक सिंगल प्लेटफॉर्म पर अनेक जॉब ऑपर्च्युनिटी दिलवाने के मकसद से आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में 12 कंपनियां आई जिसमें 100 से ज्यादा छात्र शामिल हुए । इन छात्रों को 3.6 लाख से लेकर 6.10 लाख तक के पैकेज ऑफर हुए । कुछ छात्र 2 से ज्यादा ऑफर्स पाने में भी सफल रहे।

इस आयोजन की पहल प्रेस्टीज यूजी कैंपस के डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस रमन अय्यर ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोफेसर डॉ. नितिन गिरधरवाल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सौरभ मेहता, हेड एचआर अमरदीप खन्ना, डॉ. जुबेर खान, राकेश कुमार जरवल और कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर ने अहम योगदान दिया।

27 मई को आयोजित होगा इंटर्नशिप मेला।

यह प्लेसमेंट मेला आगे आने वाले कई ऐसी ही ड्राइव्स की शुरुआत है इसी कड़ी में 27 मई 2023 को इंटर्नशिप मेले 2023-2024 का आयोजन होगा। पी.आई.ई.एम.आर और प्रेस्टीज -एआईसी के इस सामूहिक आयोजन में छात्रों को टेक्निकल और नॉन – टेक्निकल इंटर्नशिप उपलब्ध कराई जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *