इंदौर : भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।
भाजयुमो के नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार, महामंत्री रोहित चौधरी और मयूरेश पिंगले ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को भाजयुमो द्वारा केशरबाग रेल्वे क्रॉसिंग के पास स्थित, विट्ठल रुक्मणी गार्डन में रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक रमेश मेंदोला ने किया। रोहित चौधरी, मयूरेश पिंगले, सन्नी टुटेजा, राहुल राणे,अंकित परमार, गौरव परिहार, महेश बसवाल, राहुल वाधवानी, प्रीतम यादव,और धर्मेंद्र यादव भी इस दौरान मौजूद रहे। शिविर में 70 युवाओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान करनेवाले युवाओं को मेंदोला एवं रणदिवे ने प्रमाणपत्र भेंट किए। शिविर में एकत्रित ब्लड को तुरंत अस्पताल को भिजवाया गया ताकि जरूरतमंदों के लिए वह काम आ सके।
पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
Last Updated: September 16, 2020 " 06:40 pm"
Facebook Comments