पुनः बढ़े कोरोना के मामले, 44 नए संक्रमित मिले, 36 किए गए डिस्चार्ज
Last Updated: February 3, 2021 " 04:27 am"
इंदौर : कोरोना अभी पूरीतरह खत्म नहीं हुआ है। उसके आंकड़ों में आ रहा उतार- चढ़ाव इस बात के संकेत दे रहा है कि अभी भी हमें उतनी ही सावधानी बरतना जरूरी है, जितनी पहले बरती जाती थी। अन्यथा हालात फिर खराब हो सकते हैं। मंगलवार 2 फरवरी को संक्रमित मामले करीब पौने 2 फीसदी दर्ज किए गए।
44 नए मामले आए सामने।
मंगलवार को 1284 सैम्पल लिए गए। रेपिड मिलाकर 2321 सैम्पल टेस्ट किए गए। 2268 निगेटिव पाए गए। 44 पॉजिटिव निकले जबकि 9 रिपीट पॉजिटिव रहे। आज दिनांक तक कुल 785177 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें 57589 पॉजिटिव पाए गए। 98 फीसदी ठीक भी हो चुके हैं।
36 किए गए डिस्चार्ज।
मंगलवार को 36 मरीज कोरोना को परास्त करने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर कुल 56316 मरीज अब तक कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। 349 का फिलहाल इलाज चल रहा है। कोई नई डेथ कोरोना से दर्ज नहीं हुई है। अब तक कोरोना से कुल 924 मरीजों की मौत हुई है।