इंदौर : पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को कनाडिया पुलिस ने बंदी बना लिया। बाद में पुलिसिया अंदाज में उनकी खातिरदारी भी की गई।आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद कर ली गई है।
पकड़े गए आरोपियों ने पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मियों पर
दिनांक 24.05.2024 को जानलेवा हमला किया था। हमले में आरक्षक प्रदीप कश्यप को गंभीर चोटें आई थी।इस मामले में थाना कनाडिया पर अपराध क्र. 224/24 धारा- 353, 332, 307, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
आरोपियों के नाम सोनू परमार उम्र-22 साल निवासी-ग्राम बाडौली जिला-देवास और गोविंद मालवीय उम्र-21 साल निवासी-ग्राम-बाडौली जिला देवास होना बताए गए हैं।
Facebook Comments