इंदौर : क्राइम ब्रांच ने थाना राजेन्द्र नगर पुलिस के सहयोग से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को बन्दी बनाया।
उसके कब्जे से 630 क्वार्टर 126 बल्क लीटर देशी शराब कीमत करीब 60,000/- रूपयों की जब्त की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने राजेन्द्र नगर पुलिस के सहयोग से सहकार नगर माता मंदिर के पीछे काले रंग की कार में शराब भरकर ग्राहक का इंतजार कर रहे आरोपी को धर- दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय उर्फ बंटी पिता जगदीष राजनोद उम्र 29 साल निवासी 175 द्वारकापुरी बिल्सी कारखाना रोड इंदौर का होना बताया। शराब व कार जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 399/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियमम 1915 में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से वाहन कहां से लाया, किस व्यक्ति का है, किस ठेकेदार से शराब प्राप्त की व किसे बेचने वाला था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने जब्त की कार में रखी 60 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: May 16, 2021 " 06:27 pm"
Facebook Comments