इंदौर : भाजपा द्वारा डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से मुखर्जी जन्म दिवस 6 जुलाई तक संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न कार्यों के माध्यम से संगठनात्मक एवं सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को जल स्रोतों का संरक्षण और सफाई पूरे प्रदेश में की गई। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ पूर्व विधायक गोपी नेमा ने भी पिपलियाहाना तालाब पर साफ-सफाई कर जनता को संदेश दिया की जल स्रोतों का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कार्यक्रम में पार्षद दिलीप शर्मा प्रणव मंडल सहित महिला मोर्चा की बहनें और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गोपी नेमा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के वर्धमान नगर में क्षेत्रीय रहवासियों, माताओं, बहनों और कार्यकर्ताओं के साथ पीपल, नीम, आम और इमली जैसे दीर्घ जीवी पेड़ों का पौधारोपण किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हेमंत, महामंत्री अंशुल, भाजपा महिला नेत्री शांता भागवत,वरहवासी संघ के अध्यक्ष मानव पटवा सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
पूर्व विधायक नेमा ने की तालाब की सफाई, किया पौधारोपण
Last Updated: June 27, 2021 " 08:17 pm"
Facebook Comments