पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, देशी पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद

  
Last Updated:  November 13, 2021 " 01:27 pm"

इंदौर : पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुए 04 शातिर बदमाश, घटना को अंजाम देने के पूर्व ही, पुलिस थाना खजराना की पकड़ में आ गए। आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, चाकू व लोहे की राड बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी क्षेत्र के सूचीबद्ध बदमाश हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी।

खजराना पुलिस टीम को 11-12 नवंबर 2021 की रात में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की निर्माणाधीन दस्तूर गार्डन के समीप कुछ लोग पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी 1.आरिफ उज्जैनी पिता अब्दुल हमीद उम्र 31 साल निवासी 106 हीना कॉलोनी खजराना इंदौर 2.तौफीक पिता मोहम्मद साबिर उम्र 24 साल निवासी कोहिनूर कॉलोनी आजाद नगर इंदौर 3.शेख शाकिर पिता शेख खलील उम्र 34 साल निवासी ममता कॉलोनी खजराना इंदौर और 4.बाबर पिता दिलावर उम्र 30 साल निवासी गांधीग्राम संजीव नगर खजराना इंदौर को गिरफ्त में लिया गया। बदमाशों से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चाकू व लोहे की रॉड बरामद की गई। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ शादाब उर्फ लंगड़ा निवासी खजराना व इसरार उर्फ गब्बा निवासी खजराना इंदौर भी थे, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस दोनों फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध धारा 399,402 ipc व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना श्री दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक चैन सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह, आरक्षक शशांक चौधरी, आरक्षक पंकज मीणा, आरक्षक 3425 लोकेंद्र व आरक्षक उत्तम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *