पलासिया चौराहा से प्रारंभ होगी सायक्लोथान।
इंदौर : जनवरी माह में इंदौर में आयोजित होने जा रहे भारतीय प्रवासी दिवस की जानकारी शहर के आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार दिनांक 17 दिसंबर 2022 को प्रातः 7:00 पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव पलासिया चौराहा से भंवरकुआ चौराहा होते हुए पुनः पलासिया तक पैडल फॉर प्रवासी भारतीय दिवस साइक्लोथान को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर अतिथि के रूप में ए आय एम सेक्रेटरी विजय सोनी, सभापति, मुन्ना लाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य एवं निगम अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे।
पैडल फॉर प्रवासी भारतीय दिवस साइक्लोथान के शुभारंभ के पूर्व पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिभागियों द्वारा जुंबा डांस भी किया जाएगा। प्रतिभागी पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर प्रातः 6:30 बजे उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन मौके पर भी करा सकते हैं।