इंदौर : 25 वी प्रकाश सोनकर स्मृति अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा 8 से 22 दिसंबर तक नेहरू स्टेडियम में खेली जाएगी। सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित इस स्पर्धा के मुख्य संयोजक विधायक महेंद्र हार्डिया, अध्यक्ष रमेश मूलचंदानी और सचिव पवन सिंघल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पर्धा दो चरणों में होगी। पहले चरण के मुकाबले 8 से 14 दिसंबर तक खेले जाएंगे जिसमें इंदौर व महू की 32 चुनिंदा टीमें भाग लेंगी। इस चरण की 4 शीर्ष टीमों को दूसरे चरण में देश 12 दिग्गज टीमों के साथ मुख्य स्पर्धा में खेलने का मौका मिलेगा।
2 लाख की होगी इनामी राशि।
फुटबॉल स्पर्धा की आयोजन समिति से जुड़े जितेंद्र गर्ग और विजय सोनकर ने बताया कि स्पर्धा में 2 लाख की इनामी राशि खिलाड़ियों में वितरित होगी। विजेता टीम को गोल्ड कप के साथ 80 हजार व उपविजेता को 50 हजार रुपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
मैदान को बनाया खेलने योग्य।
स्पर्धा के आयोजन से जुड़े सुरेश ऐरन व संदीप जैन ने बताया कि नेहरू स्टेडियम का मैदान काफी खराब हालत में था लेकिन जमना सिलावट, शेख हमीद, नारायण खरबड़ीकर, किशोर मोहनिया व रमेश यादव के अथक प्रयासों से मैदान को समतल करने के साथ स्पर्धा के लायक बना दिया गया है। दर्शकों के लिए अस्थाई गैलरियों का निर्माण कर छायादार शेड भी लगाए गए हैं। स्पर्धा को मोयरा सरिया प्रायोजित कर रहा है