इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले मेडिकल संचालक सप्लायर सहित 04 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध प्रतिबंधित 1365 अल्प्राजोलम टैबलेट व दोपहिया एक्सेस स्कूटर जब्त किया गया।पकड़े गए आरोपी सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर लोगों को 5 से 10 गुना अधिक दामों में बेचते थे।
चैतन्य हनुमान मंदिर राजकुमार सब्जी मण्डी मेन रोड से पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम (1). फरहान कुरैशी उम्र 26 वर्ष निवासी चंदन नगर, इंदौर (2). मोहम्मद अली उम्र 25 वर्ष निवासी सदर बाजार इंदौर, (3). मोहम्मद हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी सदर बाजार इंदौर होना बताए।आरोपियों ने अपने मेडिकल संचालक साथी आरोपी कृतज्ञ के माध्यम से उक्त प्रतिबंधित मादक पदार्थ प्राप्त करना स्वीकार किया था, जिसपर क्राईम ब्रांच के द्वारा आरोपी (4). कृतज्ञ शारदा उम्र 28 वर्ष निवासी महू जिला इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध धारा 8/22 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।