इंदौर : प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान की फैकल्टी डॉ.अवनी त्रिवेदी ने हाल ही में सागर में मप्र उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में इंदौर संभाग का प्रतिनिधत्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महिला वर्ग में अपने टीम को खिताबी जीत दिलाई। महिला वर्ग के फाइनल में इंदौर संभाग की टीम ने भोपाल संभाग की टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम की। इंदौर संभाग की टीम में प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान की अवनी त्रिवेदी के अलावा शा.पीजी महाविद्यालय महू की शिल्पी वर्मा, शा. होलकर महाविद्यालय की निधि परमार व शा. महाविद्यालय झाबुआ की रंजना रावत शामिल थी।
डॉ. अवनी त्रिवेदी की उपलब्धि पर प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन डॉ. डेविश जैन, पीआईएमआर यूजी कैंपस के डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस रमन अय्यर ने उन्हें बधाई दी।
Facebook Comments