इंदौर : आबकारी विभाग ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर निपानिया स्थित एड्रेस टाउनशिप के फ्लैट नंबर 106 पर छापामार कार्रवाई की। यह फ्लैट प्रतीक पिता मुकेश श्रीवास्तव का है। आबकारी अमले ने फ्लैट के साथ प्रतीक की कार मारुति स्विफ्ट क्रमांक एम पी 07 सी ई. 3639 की विधिवत तलाशी ली। तलाशी में 58.45 लीटर देशी विदेशी मदिरा बरामद की गई।आरोपी प्रतीक के पास मदिरा विक्रय का लाइसेंस नहीं होने से जब्ती की कार्रवाई की गई .!आरोपी प्रतीक पिता मुकेश श्रीवास्तव को आबकारी अधिनियम की धारा 34(२)के तहत गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में मालवा मिल-A के उपनिरीक्षक राजेश तिवारी द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा सीलबंद बोतलों से प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में मदिरा भरकर बेची जा रही थी! कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव मुदगल, उपनिरीक्षक बी. डी.अहिरवार व आरक्षक रवि कौशल, रुचिर दुरवे, कमलेश निहोरे का विशेष योगदान रहा।
फ्लैट व कार से जब्त की गई हजारों रुपए मूल्य की अवैध विदेशी मदिरा, आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: May 9, 2021 " 12:28 pm"
Facebook Comments