बजट झूठी घोषणाबाज सरकार की घोषणाओं का स्मारक है – कमलनाथ
Last Updated: March 2, 2023 " 12:37 am"
भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट को “झूठी सरकार का झूठा बजट” बताया है। उन्होंने कहा कि ये कर्ज़,कमीशन और सत्यानाश का बजट है, बजट में सबकुछ “प्रस्तावित” मात्र किया गया है। यदि हम पिछले वर्ष का बजट देखें उसमें भी जो प्रस्तावित प्रावधान थे उसमें से मात्र 55% का वितरण किया गया, यह बजट तो मात्र 3 महीने का है, जिसमें चुनावी घोषणाएं और गुमराह व कलाकारी करने के अलावा और कुछ नहीं किया गया है। जमीनी हकीकत यह है कि पिछले वर्ष प्रदेश में 90 लाख युवा बेरोजगार थे इस वर्ष बढ़कर करीब एक करोड़ पहुंच गए हैं। पिछले वर्ष कितने स्कूलों में शिक्षक नहीं थे? कितने अस्पतालों में डॉक्टर्स नहीं थे? इनकी संख्या 25% बढ़ चुकी है। आज का बजट महज एक औपचारिकता मात्र रहा, जिसका उद्देश्य जनता को गुमराह एवं मूर्ख बनाना है।