इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने बीएसएफ के बिजासन स्थित परिसर में वृक्षारोपण किया। बीएसएफ के वृक्षारोपण अभियान के तहत वहां 1,011 पौधे लगाए गए।
इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज जब चीन और पाकिस्तान के मोर्चे पर हमारे जवान डटे हुए हैं, ऐसे में बीएसएफ के इन बहादुरों से मिलकर गर्व की अनुभूति होती है। बीएसएफ ना सिर्फ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहा है बल्कि वृक्षारोपण जैसे अभियान से पर्यावरण की रक्षा करने में भी जुटा है।
कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।
आपको बता दें कि बीएसएफ एक अर्धसैनिक बल है जो देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात रहता है। किसी भी आपदा में बीएसएफ स्थानीय प्रशासन की भी मदद करता है। इसी के साथ पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य सामाजिक कार्यों में भी बीएसएफ की सहभागिता होती है।
Facebook Comments