छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिरचुर थाना क्षेत्र का मामला
बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने भी उन पर गोलियां चलाई। घटना में 2 जवान शहीद हो गए और एक जवान के घायल हो गया।शहीद जवानों के नाम हेमंत कश्यप और सहायक आरक्षक दुब्बा है। घायल जवान की जांघ में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बीजापुर एसपी केएल ध्रुव ने घटना की पुष्टि की है। अचानक हुए हमलें से जवान संभल नहीं पाए, जब उन्होंने फायरिंग की तो नक्सली जंगल की ओर भाग गए।
Facebook Comments