बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने शराब दुकान नहीं हटाए जाने पर दी थी आंदोलन की चेतावनी।
महापौर भार्गव ने भी कलेक्टर को लिखा था पत्र।
महुनाका स्थित शराब दुकान भी हटेगी।
इंदौर : भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की चेतावनी रंग लाई। भाजपा कार्यालय के पास की शराब दुकान 20 फीसदी अधिक मूल्य चुकाने के बावजूद नया ठेकेदार नहीं खोल पाया। दरअसल, नगर अध्यक्ष बनते ही सुमित मिश्रा ने अधिकारियों से साफ कह दिया था कि बीजेपी कार्यालय उनके लिए मंदिर है। यहां शराब दुकान वे किसी भी कीमत पर खुलने नहीं देंगे। हालांकि इसके पहले अपने दमदार कार्यकाल के लिए पहचाने जाने वाले गौरव रणदिवे ने भी दुकान को यहां से हटवाने का भरसक प्रयास किया था लेकिन वे असफल रहे।
नए नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बीजेपी कार्यालय के पास की शराब दुकान नहीं हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी जिला प्रशासन को दी थी। इसी के साथ महापौर भार्गव ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर बीजेपी कार्यालय जावरा कंपाउंड के पास और महू नाका स्थित शराब दुकान हटाने की बात कही थी। समन्वित प्रयासों का असर ये हुआ की दोनों स्थानों की दुकानें हटाने पर जिला प्रशासन सहमत हो गया।