बीजेपी के विकिपीडिया थे गोविंद मालू

  
Last Updated:  May 10, 2024 " 04:57 pm"

स्मृति शेष

भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू के निधन की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया। उनका निधन संगठन के लिए बड़ी क्षति है। पार्टी या किसी घटना की जानकारी चाहिए होती थी तो मालूजी से पूछ लेते थे। एक तरह से वे इंदौर और मप्र भाजपा के विकिपीडिया से कम नहीं थे। मालूजी का संगठन के प्रति प्रेम और काम के प्रति जज्बा जबरदस्त था। धार में पार्टी की बात को दमदारी से रखने के लिए उन्हें जिम्मेदारी दी गई थी। जब से दायित्व मिला, वे लगातार धार के दौरे पर रहते थे। पीएम की सभा के लिए उन्होंने डेरा जमा लिया था। संगठन के काम के लिए वे एक पैर पर खड़े रहते थे। काम करने और बात करने के साथ कपड़े पहनने की उनकी अलग ही शैली थी। हजारों की भीड़ में उन्हें कुर्ता-पायजामा के साथ जैकेट में पहचाना जा सकता था। वे हमेशा बोलते थे कि नियमित योग, वॉक किया करो और खाने पर संयम रखो, ताकि स्वस्थ रह सको पर नियति की विडंबना देखिए की इतने नियम, संयम से रहने के बावजूद वे ही असमय चले गए। उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता था, विनम्र श्रद्धांजलि।

(नरेंद्र सलूजा, प्रदेश प्रवक्ता)

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *