इंदौर : शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बीजेपी नेता अलग- अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, मास्क पहनने और खानपान की सामग्री पैक करवाकर घर ले जाकर खाने की अपील कर रहे हैं। सोमवार को प्रमुख बाजार व चौराहों पर बीजेपी नेताओं ने रोको- टोको अभियान चलाने के साथ मास्क का वितरण भी किया।
शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे 56 दुकान पहुंचे। उन्होंने लोगों को मास्क लगाने की हिदायत देने के साथ मास्क का वितरण भी किया। रणदिवे ने वहां बैठकर खानपान का लुत्फ उठा रहे लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वे खाने की सामग्री पैक करवाकर घर ले जाएं और वहीं उसका आनंद लें। रणदिवे ने दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि वे लोगों को खाने की सामग्री पार्सल में ही दें और उनसे घर ले जाकर खाने की अपील करें।
Facebook Comments