इंदौर : बीजेपी के प्रदेश वार्ताकार जेपी मूलचंदानी की माताजी श्रीमती मोहिनी देवी मूलचंदानी का शनिवार 8 जुलाई को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा रविवार 12 जुलाई को निज निवास 20- R खातीवाला टैंक (लव – कुश अपार्टमेंट के पास) से दोपहर 12 बजे निकलकर रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी।
Facebook Comments