विधानसभा 2 में विधायक मेंदोला ने मिस्ड कॉल के जरिए सैकड़ों लोगों को दिलवाई सदस्यता।
इंदौर : प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर में विधानसभा क्षेत्र 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने गुजरात से आई प्रवासी विधायक संगीता बेन पाटिल की मौजूदगी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
दरअसल, इंदौर विधानसभा क्षेत्र 2 के पंडित दीनदयाल मंडल में विधायक प्रवास कार्यक्रम का आयोजन हुआ था इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला ने मौजूद सभी व्यक्तियों को 7000230230 मोबाइल नंबर बताकर मिस्ड कॉल के माध्यम से सैकड़ों युवाओं को सदस्यता दिलवाईI विधायक मेंदोला ने बताया कि उक्त नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बीजेपी की सदस्यता ली जा सकती है।
Facebook Comments