भोपाल: मप्र की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश बीजेपी चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आहूत की गई। बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, सुहास भगत और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया गया।
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि किसी भी सीट पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। सभी सीटों पर संभावित नामों का पैनल बनाकर सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जा रही है। वही प्रत्याशियों के बारे में अंतिम निर्णय करेगी।
Facebook Comments