ब्रांडेड कम्पनियों के नकली गैस रेगुलेटर बेचने वाले दो बदमाश पकड़े गए, सैकड़ों नकली रेगुलेटर बरामद

  
Last Updated:  October 5, 2021 " 05:11 pm"

इंदौर : क्राइम ब्रांच द्वारा नकली गैस रेग्यूलेटर बेचने वाले पर छापामार कार्रवाई की गई। खाद्य विभाग और थाना छोटी ग्वालटोली व थाना पंढरीनाथ पुलिस भी कार्रवाई में शामिल हुए। इस दौरान दो आरोपी सहित ब्राण्डेड कम्पनी के 385 नग नकली गैस रेग्यूलेटर (कीमत करीब 57,750/- रूपए जब्त किए गए।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में नसिया रोड स्थित गुजराती कॉलेज के पास आरोपी राजेश जैन पिता खुशरंगलाल जैन द्वारा नकली गैस रेग्यूलेटर बनाकर बेचने का कार्य किया जा रहा था। इसीतरह थाना पंढरीनाथ क्षेत्र के 92 गौतमपुरा पंढरीनाथ में आरोपी श्याम निरंकारी पिता मोहनदास निरंकारी द्वारा नकली गैस रेग्यूलेटर बनाकर बेचने का कार्य किया जा रहा था। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने खाद्य विभाग, थाना छोटी ग्वालटोली व थाना पंढरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में 7 नसिया रोड स्थित गुजराती कॉलेज के पास आरोपी राजेश जैन पिता खुशरंगलाल जैन निवासी 102 गोयल नगर इंदौर को पकड़ा।आरोपी के कब्जे से कुल 200 नग नकली गैस रेग्यूलेटर भारत पेट्रोलियम कम्पनी के जब्त किए गए। इसीतरह थाना पंढरीनाथ क्षेत्र मे 92 गौतमपुरा पंढरीनाथ में आरोपी श्याम निरंकारी पिता मोहनदास निरंकारी निवासी 722 बी आंनद विहार इंदौर को पकडकर उसके कब्जे से कुल 185 नग नकली गैस रेग्यूलेटर भारत गैस, एचपी गैस व इण्डेन गैस कम्पनी के बरामद किए गए। खाद्य विभाग ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना छोटी ग्वालटोली व पंढरीनाथ पर प्रकरण दर्ज किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *