इंदौर : श्री परशुराम महासभा महिला प्रकोष्ठ की मेजबानी में हवा बंगला कैट रोड स्थित हरिधाम आश्रम पर आयोजित हल्की-कुमकुम कार्यक्रम में महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम का तिलक लगाकर बधाईयां दी, बल्कि गिल्ली-डंडा, पतंगबाजी, चेयररेस एवं नृत्य गायन जैसी स्पर्धाओं में भी उत्साह के साथ भाग लिया। महासभा के प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती रेणुका पटवारी, प्रवीणा अग्निहोत्री, पूनम मिश्रा, मोनिका शर्मा, भावना तिवारी, वर्षा शर्मा, गायत्री तिवारी सहित अनेक महिलाओं ने इस रंगारंग संध्या पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन किया। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. वीरेंद्र शर्मा, शैलेंद्र जोशी, अनिरूद्ध शर्मा, तनु उपाध्याय, विजय चंदात्रे, लखन कक्का भी अतिथि के रूप मंे उपस्थित थे। स्मृति चिन्ह डिम्पल शर्मा, पायल शर्मा, प्रमिला शर्मा, मोनिका शुक्ला, अनिता व्यास, सोनू शर्मा, मंजूलता शर्मा, कविता मिश्रा ने भेंट किए। रंगारंग स्पर्धाओं की विजेताओं को श्रीमती रेणुका पटवारी ने पुरस्कृत किया। हरिधाम के महंत शुकदेव महाराज ने आयोजकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। संचालन पूनम मिश्रा ने किया और आभार माना मोनिका शर्मा ने। इस अवसर पर महिलाओं ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए सहायता निधि भी एकत्र की।
ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने एक- दूसरे को लगाया हल्दी-कुमकुम, पारंपरिक खेलों का उठाया लुत्फ
Last Updated: January 19, 2021 " 04:34 am"
Facebook Comments