नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्जीय गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
शिवमोती नगर में चोरी की घटना को बदमाश गैंग ने दिया था अंजाम।
आरोपियों के कब्जे से अभी तक जेवरात सहित 18 लाख रुपए कीमत का मशरूका जब्त।
इंदौर : नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली अन्तर्राज्यीय (राजस्थान) नकबजन गैंग,भंवरकुआ पुलिस की गिरफ्त में आई है।इस नकबजन गैंग ने नवलखा रोड स्थित शिवमोती नगर के मकान में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गैंग के पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने अभी तक करीब 18 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
पुलिस थाना भँवरकुआं क्षेत्र के शिवमोती नगर में दिनांक 14/12/2023 को कोरियर कारोबारी के घर में चोरी की घटना हुई थी। फरियादी रिपोर्ट पर थाना भँवरकुआं इन्दौर में अप.धारा 454, 380 भा. द. वि. का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त घटना में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच करते हुए घटना स्थल के आसपास के 50 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले और 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। इसके चलते बदमाश की पहचान उमराव लोहार पिता लादु लोहार उम्र 53 साल निवासी बिजयनगर जिला ब्यावर (राजस्थान) के रूप में हुई। उसके साथी दीपक कुमार सोनी उम्र 24 साल निवासी बिजय नगर जिला ब्यावर (राज.) सोनार एवं सद्दाम खान उम्र 30 साल निवासी बिजय नगर जिला ब्यावर होना बताए गए। बदमाश गैंग से चोरी किए सोने के आभूषण खरीदने वाले सुनार व उसके कर्मचारी भी संलिप्तता भी पाई गई। पुलिस ने उन्हें भी बंदी बनाया।
पुलिस द्वारा बदमाश नकबजन उमराव लोहार से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह, फरियादी के घर अपने अन्य तीन साथियो सहित आया था,जो नकदी व हिस्से का सोना लेकर चले गए थे।
गैंग के सरगना उमराव लोहार के विरुद्ध राजस्थान राज्य सहित दिल्ली, हरियाणा,मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में डेढ़ दर्जन अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।नकबजन गैंग के आरोपी उमराव लोहार से पुलिस रिमांड के दौरान 17 तोला सोने सहित अभी तक कुल 25 तोला सोना व अन्य सामान सहित कुल 18 लाख का मश्रूका पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया है। नकबजन गैंग के फरार आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीमें लगाई गई हैं। उक्त घटना के अलावा अन्य घटनाओं के संबंध में भी पुलिस टीम व्दारा नकबजन गैंग के गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में विवेचना जारी है उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।