एक घंटे की तेज बारिश ने खोली निगम की पोल, कई इलाकों में पानी में डूबी सड़कें

  
Last Updated:  September 2, 2021 " 05:05 pm"

इंदौर : बिना प्लानिंग के किए गए नाला टेपिंग के परिणाम शहर अब भुगत रहा है। बीती रात हुई तेज बारिश से इंदौर की कई कॉलोनियों व इलाकों में जलभराव हो गया। कलेक्टर कार्यालय के आसपास और हरसिद्धि मेनरोड पर जलजमाव के चलते गाड़ियां आधी डूब में आ गई। स्थानीय रहवासियों की शिकायत पर काफी देर बाद निगम की टीमें पहुंची और जलनिकासी की व्यवस्था की।

1 घंटे की बरसात ने खोली निगम की पोल।

सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग ने कहा कि लंबे समय से वर्षा का इंतजार था। 1 से 2 घंटे की बारिश ही ने इंदौर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी। शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को काफी तकलीफ का सामना उठाना पड़ा। कई जगह तो गाड़ियां तक डूब गई।

कलेक्टर कार्यालय जानेवाले मार्ग पर भारी जलभराव।

मंजूर बैग ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय मेनरोड सहित अन्य मार्गों पर हुए जलभराव का मुख्य कारण बिना सोचे- समझे किया गया नाला टैपिंग है, जिसे तुरन्त खोला जाना चाहिए। इससे लोगों को राहत मिलेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *