शहर के प्रथम महापौर केसरी रहे हैं भूरा पहलवान।
इंदौर : छत्रीबाग रामद्वारा पर आयोजित श्रीराम कथा के दिव्य अनुष्ठान के समापन अवसर पर शहर के प्रथम महापौर केसरी एवं राष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ी भूरा भैया पहलवान ने जोधपुर से आए संत हरिराम शास्त्री को सम्मानित करने हेतु अपनी ट्राफी एवं स्वयं निर्मित आदमकद चित्र भेंट किए। इस अवसर पर रामद्वारा के ट्रस्टी देवेन्द्र मुछाल, राम सहाय विजयवर्गीय, गिरधर गोपाल नीमा एवं वासुदेव सोलंकी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
रामस्नेही संत हरिराम शास्त्री ने इस मौके पर शहर के खेल प्रेम एवं अन्य विशेषताओं की खुले मन से प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इंदौर सातवीं बार भी सफाई के मामले में अग्रणी रहेगा।
Facebook Comments