भू माफिया के खिलाफ जारी रहेगी सख्त कार्रवाई – कलेक्टर

  
Last Updated:  February 4, 2023 " 07:42 pm"

हाईकोर्ट में दिए मेरे वक्तव्य को गलंत ढंग से पेश किया जा रहा है – बेडेकर

इंदौर : हाईकोर्ट में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर के भूमाफिया की ओर से मिल रही धमकियों संबंधी बयान को जिला प्रशासन की भू माफिया के खिलाफ कमजोरी माना जा रहा था। इस बात को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी और अपर कलेक्टर अभय बेडेकर दोनों ने स्पष्टीकरण दिया है।

दूसरे पक्ष के प्रति उत्तर में अपर कलेक्टर ने कही थी बात।

कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि दूसरे पक्ष ने हाईकोर्ट में जिला प्रशासन द्वारा धमकाए जाने संबंधी जो बात कही थी, उसी के जवाब में अपर कलेक्टर बेडेकर ने भू माफिया द्वारा उन्हें दी गई धमकी का जिक्र किया था। कलेक्टर ने कहा कि माफिया कोई भी हो, जिला प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कारवाई करेगा। गलत काम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

मेरे वक्तव्य को गलत ढंग से पेश किया गया – बेडेकर।

इधर अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने भी स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि 2/2/23 को उच्च न्यायालय में मेरी हाज़िरी के दौरान मेरे द्वारा दिए गए वक्तव्य को ग़लत तरीक़े से प्रस्तुत किया जा रहा है।

हुआ ये था कि जब भूमाफ़ियाओं के वकील ने न्यायालय में कहा कि एडीएम साहब हमारी ज़मीन पे ग़लत क़ब्ज़े करवा रहे हैं और प्लॉट अलॉट कर रहे हैं। इस तरह की बात ये लोग मुझ से पहले भी कह चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय में भी इन्होंने याचिका लगाकर मेरे नाम के उल्लेख के साथ लिखा धा कि “एडीएम श्री बेडेकर हमें धमकाते है।” उसके जवाब में मैंने न्यायालय में कहा कि मेरे द्वारा धमकाने की बात तथ्यहीन है। मै प्रशासन की तरफ़ से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पीड़ितों को उनके प्लॉट पर क़ाबिज़ करवा रहा हूँ। मै इन्हें नहीं धमका रहा बल्कि ये लोग मुझे कहते हैं कि “कोर्ट में आपके कपड़े उतर जाएँगे और नौकरी चली जाएगी।”
ये कार्य करने में कोई डर अथवा भू माफिया का भय नहीं था बल्कि न्यायालय को इनके गंदे दिमाग़ और तौर तरीक़े से अवगत कराने के लिए मैंने ये कहा था। वैसे भी ये लगभग ६-८ माह पुरानी घटना है। प्रशासन ने भू माफिया के विरुद्ध सख़्ती से कार्रवाई करते हुए 260 शिकायतों में से लगभग 150 पीड़ितों को उनका हक़ दिलवाया है। भू माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से प्लॉट्स को मुक्त करवाकर पीड़ितों को उनके प्लॉट्स दिलवाए गए हैं। इसी केस के चलते हुए ही एक आरोपी चिराग़ शाह के विरुद्ध एफ़आईआर भी करवायी गयी है।कोई भी व्यक्ति या माफिया क़ानून से बड़ा नहीं है और ज़िला प्रशासन सख़्ती से क़ानून का पालन करा रहा है।इंदौर ज़िला प्रशासन सभी प्रकार के माफ़ियाओं के विरुद्ध सख़्ती से कार्रवाई कर रहा है। भू माफ़ियाओं के विरुद्ध ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *