भोपाल : राजधानी भोपाल में जोरदार बारिश ने समूचे शहर को तरबतर कर दिया। रेलवे स्टेशन के सामने वाले मार्ग सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। इससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ वहीं हवाई सेवा पर भी इसका असर पड़ा। राजा भोज एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद,
अहमदाबाद वाया रायपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। उन्हें फ्लाइट के उड़ने का काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। एयर इंडिया AI-633 और AI-435 फ्लाइट को इंदौर डाइवर्ट करना पड़ा।
बता दें कि एयर इंडिया AI-633 फ्लाइट मुंबई से भोपाल आती – जाती है जबकि एयर इंडिया की AI-435 फ्लाइट दिल्ली से भोपाल आती – जाती है।
हैदराबाद – भोपाल फ्लाइट भी की गई डायवर्ट।
मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में भारी बारिश के चलते इंडिगो की हैदराबाद – भोपाल फ्लाइट को भी इंदौर डाइवर्ट किया गया।
Facebook Comments