भोपाल रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें होंगी रद्द

  
Last Updated:  December 19, 2023 " 05:46 pm"

रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 35 ट्रेनें होंगी प्रभावित।

डॉ. अंबेडकर नगर महू से इंदौर होते हुए विभिन्न स्थानों को जाने वाली ट्रेनें भी रद्द होंगी।

इंदौर : पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मण्डल में रामगंज मंडी-भोपाल के मध्य नयी ब्रोडगेज रेल लाइन कार्य के सम्बंध में संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेने निरस्‍त/ परिवर्तित मार्ग से चलेगी । ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

ये हैं निरस्‍त ट्रेने :-

1.गाड़ी संख्या 19343 इंदौर- छिंदवाड़ा पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 से 05.01.2024 तक निरस्त रहेगी।

2.गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023 से 06.01.2024 तक छिंदवाड़ा से चलने वाली निरस्त रहेगी।

3.गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 से 05.01.2024 तक।

4.गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023 से 06.01.2024 तक भोपाल से निरस्त रहेगी।

5.गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 से 05.01.2024 तक भोपाल से चलने वाली निरस्त रहेगी।

6.गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023 से 06.01.2024 तक दाहोद से चलने वाली निरस्त रहेगी।

7.गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 27.12.2023 से 04.01.2024 तक जयपुर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

8.गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 से 05.01.2024 तक भोपाल से चलने वाली निरस्त रहेगी।

9.गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 को प्रयागराज से चलने वाली निरस्त रहेगी।

10.गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

11.गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 27.12.2023,01.01.2024 एवं 03.01.2024 को हैदराबाद से चलने वाली निरस्त रहेगी।

12.गाड़ी संख्या 12719 जयपुर -हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023,03.01.2024, एवं 05.01.2024 को जयपुर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

13.गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद –हिसार एक्सप्रेस दिनांक 30.12.2023 को हैदराबाद से चलने वाली निरस्त रहेगी।

14.गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 02.01.2024 हिसार से चलने वाली निरस्त रहेगी।

15.गाड़ी संख्या 22467 वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस दिनांक 27.12.2023, एवं 03.01.2024 को वाराणसी से चलने वाली निरस्त रहेगी।

16.गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023, एवं 04.01.2024 को गांधीनगर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

17.गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 31.12.2023 को वाराणसी से चलने वाली निरस्त रहेगी।

18.गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 01.01.2024 को इंदौर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

19.गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023, 02.01.2024 एवं 04.01.2024 को वाराणसी से चलने वाली निरस्त रहेगी।

20.गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023, 03.01.2024, एवं 05.01.2024 को इंदौर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

21.गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 एवं 04.01.2024 को नागपुर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

22.गाड़ी संख्या 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023, एवं 05.01.2024 को जयपुर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

23.गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023, 31.12.2023, 02.01.2024 एवं 04.01.2024 को रीवा से चलने वाली निरस्त रहेगी।

  1. गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023 एवं 01 से 05 जनवरी 2024 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

25.गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.12.2023 को जबलपुर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

26.गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली निरस्त रहेगी।

27.गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद –जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.12.2023 को हैदराबाद से चलने वाली निरस्त रहेगी।

28.गाड़ी संख्या 07116 जयपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.12.2023 को जयपुर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

29.गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2023 को बीकानेर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

30.गाड़ी संख्या 04716 साई नगर शिर्डी – बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.12.2023 को साई नगर शिर्डी से चलने वाली निरस्त रहेगी।

31.गाड़ी संख्या 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2023 को हिसार से चलने वाली निरस्त रहेगी।

32.गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.01.2024 को तिरुपति से चलने वाली निरस्त रहेगी।

33.गाड़ी संख्या 20973 फिरोजपुर छावनी-मण्डपम एक्सप्रेस दिनांक 30.12.2023 को फिरोजपुर छावनी से चलने वाली कैंसिल रहेगी।

34.गाड़ी संख्या 20974 मण्डपम-फिरोजपुर छावनी एक्सप्रेस दिनांक 02.01.2024 को मण्‍डपम से चलने वाली कैंसिल रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-

1.गाड़ी संख्या 19713 जयपुर-कर्नूल सिटी एक्सप्रेस दिनांक 30.12.2023 को परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-बीना-भोपाल जाएगी।

2.गाड़ी संख्या 19714 कर्नूल सिटी -जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.01.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-सोगरिया-सवाई माधोपुर जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से या एनटीईएस पर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *