भौपाल-उज्जैन पैसेंजर ब्लास्ट मामले में आईजी लॉ एंड आर्डर मकरंद देउस्कर का बयान
Last Updated: March 8, 2017 " 06:09 am"
भौपाल-उज्जैन पसेंजर ब्लास्ट आतंकी हमला था …..आईईडी ब्लास्ट किया गया था……आईईडी ब्लास्ट आतंकियों द्वारा किया जाता है….धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था…..लो इंटेंसिटी ब्लास्ट था…..घटना के बाद सभी एसपी को अपने अपने ज़िलों में चेकिंग करने को कहा गया था….इसी दौरान इंटेलिजेंस एजेंसी से पिपरिया में कुछ संदिग्ध होने का इनपुट मिला था…..जिसकेे आधार पर पिपरिया से 3 संदिग्ध को पकड़ा गया है….उनसे पूछताछ में उन्होंने भौपाल उज्जैन ट्रैन में ब्लास्ट करना कबूल किया है…..उनके साथियो के बारे में पता कर सेंट्रल एजेंसी को बताया गया था जिसके आधार पर लखनउ में कार्यवाई जारी है