इंदौर: कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री व कलेक्टर को कोचिंग संचालकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्दी से कोचिंग संचालन की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया।
गाइडलाइन के पालन के साथ कोचिंग संस्थान खुलवाने का आश्वासन।
मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह ने आश्वस्त किया कि वे प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात कर जल्द कोचिंग संस्थानों को खोंलने की अनुमति प्रदान करेंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अनुमति प्राप्त होने पर कोचिंग संचालक, कोविड गाइडलाइन का पालन करें और टीकाकरण पर जोर दे।
मंत्री सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह से मिले प्रतिनिधि मंडल में रवि दांगी मोहित यादव, महावीर जैन, लखन यादव,
देवेंद्र, एल बी प्रसाद एवं नंदलाल यादव शामिल थे।
Facebook Comments