इंदौर : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में भाग लेने के बाद इंदौर पहुँच कर मुम्बई के लिए रवाना हुए।
विमानतल पर सिंधिया- सिलावट समर्थक मंजूर बेग, मोहन सेंगर, राजू भदौरिया, योगेश गेंदर, पप्पू शर्मा व साथियो ने कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में विमानतल के वीआईपी लाउंज में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर सिंधिया का स्वागत किया। संक्षिप्त मुलाकात के दौरान सिलावट और उनके साथियों ने सिंधिया से इंदौर शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सिंधिया ने उनके स्वागत के प्रति आभार जताया और मुम्बई के लिए रवाना हो गए।
Facebook Comments