मंदसौर : जिले के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा ने मंदसौर जिला कार्यसमिति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने पहले जिला कार्यसमिति की बैठक में संगठन को गतिमान और सुदृढ़ बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया। बाद में प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए अपने विचार रखे। सत्र का शुभारंभ कन्या पूजन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत जिले के पदाधिकारियों ने किया। जिलाध्यक्ष नाना लाल ने स्वागत भाषण दिया। महामंत्री विजय ने संचालन किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा और ऊर्जा व पर्यावरण मंत्री हरजीत सिंह डंग पूरे समय उपस्थित रहे।
Facebook Comments