मंदसौर: मप्र के मालवा रीजन में मौसम बार- बार करवट ले रहा है। एक- दो दिनों से ठंड का असर कम होने से लोगों को राहत महसूस हो रही थी पर बुधवार को फिर मौसम ने पलटी मारी। मंदसौर और उसके आसपास के इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हुई। इस दौरान कई स्थानों पर ओले भी गिरे। बताया जाता है कि दलौदा, शामगढ़, करजू और अन्य इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे। अफजलपुर में तो मक्के के आकार के ओले गिरने की सूचना है। बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान होने की आशंका है। मंदसौर और दलौदा की मंडियों में खुले में रखा लहसुन भी बारिश में भीग गया। इधर इंदौर व आसपास के जिलों में भी बादल छाने से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उधर तापमान में गिरावट के साथ ठंड के लौटने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
Facebook Comments