धार : मनावर (धार) पुलिस ने चोरी के सोने के जेवरात जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से सोने के आभूषण करीबन 8 तोला बरामद हुए। इनकी कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है।
फरियादी के घर था आरोपी का आना- जाना।
बीती 26 सितम्बर को फरियादी उमेश पिता शिवजी पाटीदार निवासी मंगला कॉलोनी
मनावर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने घर में गल्ले को खोला तो उसमे रखे तीस हजार रूपये व पास में रखी कोठी से सोने- चांदी के आभूषण गायब थे। परिवार वालो से पूछताछ करने पर उन्होंने जानकारी नही होना बताया। फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र.847/2021 धारा 454,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर संदेही गौतम पिता राकेश गौर उम्र 19 साल निवासी श्रीनगर कॉलोनी मनावर को पकडा गया। पूछताछ करने पर उसने उपरोक्त घटना कारित करना कबूला। आरोपी का फरियादी उमेश पाटीदार के यहा आना जाना था। उसने मौका देखकर नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था।