खरगोन में डीजल टैंकर में धमाका, जिंदा जली युवती

  
Last Updated:  October 26, 2022 " 01:32 pm"

8 बच्चों सहित 20 घायल, गंभीर घायल इंदौर रेफर।

खरगोन : बुधवार तड़के पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। पलटते ही टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भयावह था कि 20 साल की एक युवती जिंदा जल गई। उसका केवल कंकाल ही बचा। वहां मौजूद 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
हादसा बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग स्थित ग्राम अंजनगांव में हुआ। यहां टैंकर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया।ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग निकले। टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 7 बच्चे और 13 महिला-पुरुष शामिल हैं। 8 लोग गंभीर हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।

BPCL का था टैंकर।

हादसे की खबर मिलने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह यादव भी जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि गंभीर लोगों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। हादसे के बारे में BPCL के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उनकी टीम खंडवा से रवाना हो चुकी है। वे पूरे मामले की जांच करेंगे।

शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ।

​​​​​​​अंजनगांव के सरपंच डॉ. उमराव ने बताया कि वे लोग टैंकर को देखने पहुंचे थे, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण धमाका हो गया। हुआ। वहा मौजूद 20 साल की रंगूबाई पिता गोरेलाल की आग में जलकर मौत हो गई।आग के बुझने के बाद युवती का कंकाल ही नजर आया।

हादसे में 8 बच्चों सहित ये हुए घायल।

राहुल पिता कन्हैया (19), नत्थू पिता नानसिंह (15), संजय पिता शोभाराम (10), राहुल पिता गोरेलाल (14), बादल पिता भावसिंह (12), सितरन पिता प्रकाश (10), लक्ष्मी पता गोरेलाल (15), सपना पिता गोरेलाल (16), कला पति कालू (30), सुरमा बाई पति प्रकाश (40), मीरा बाई पति बबलू (28), मानसिंह पिता भारसिंह (20), कन्हैया पिता तेरसिंह (30), अनिल पिता नत्थू (25), हीरालाल पिता सरदार (20), मालू पिता बेरसिंह (35), रामसिंह पिता नानसिंह (32), गोरेलाल पिता रुकेडिया (45), रमेश पिता सुभान (32) और जगदीश पिता गोरेलाल (23)। घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *