मप्र के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भीषण आग

  
Last Updated:  February 6, 2024 " 03:12 pm"

हजारों टन बारूद में लगातार धमाकों से थर्राया हरदा, लोगों में फैली दहशत।

कई किमी दूर से नजर आ रहे थे आग की लपटें और धुंए के गुबार।

बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।

आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से भी भेजी गई दमकलें।

हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा में बैरागढ़ नामक जगह पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह धमाके के बाद आग लग गई। बताया जाता है कि फैक्ट्री में हजारों टन बारूद भरा हुआ था।इसके चलते लगातार धमाके होने लगे और आग व धुंए के गुबार उठने लगे। इससे हड़कंप मच गया, लोग जान बचाने के लिए इधर – उधर भागने लगे। धमाकों की आवाज दूर – दूर तक सुनी गई। आग में कई लोगों के झुलसने की खबर है। स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व पानी के टैंकर आग बुझाने के लिए भेजे गए हैं।मुख्यमंत्री ने तत्काल कैबिनेट की बैठक बुलाकर हालात की जानकारी ली और आग पर नियंत्रण के साथ घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कई लोगों के हताहत होने की आशंका।

सूत्रों के मुताबिक जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, कई मजदूर वहां काम कर रहे थे। लगातार धमाकों के साथ आग तेजी से फैलने के कारण कई मजदूर फैक्ट्री में ही फंसे रह गए। इससे हताहतों की तादाद बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। आग पर काबू पाने की जद्दोजहद के बीच घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में भेजा जा रहा है। गंभीर घायलों को बड़े शहरों के अस्पतालों में रैफर किया जा रहा है। आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।पटाखा फैक्ट्री के मालिक का पता लगाया जा रहा है। घटना की संपूर्ण जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *