इंदौर : नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश लोक अभियेाजन विभाग को गर्वनेंस नाओ डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन अवार्ड से नवाजा गया ।
मध्यप्रदेश लोक अभियेाजन को यह अवार्ड वर्क एवेल्यूशन मोबाईल एप के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सदस्य सुरेश प्रभु मौजूद रहे। उक्त अवार्ड विनीत गोयनका मेंबर ऑफ गर्वनिंग कांउन्सिल ऑफ सी.आर.आई.एस , मेंबर आई टी टास्क फोर्स, मिनिस्टरी ऑफ रोड, ट्रांसपोर्ट हाईवे एण्ड शिपिंग एवं एस.एन.त्रिपाठी डायरेक्टर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिशट्रेशन के सौजन्य से दिया गया। मध्यप्रदेश लोक अभियोजन विभाग की ओर से विभाग के ज्वाईंट डायरेक्टर एल.एस.कदम व प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी ने प्राप्त किया।
समारोह में तेलंगाना, मेघालय, केरल और असम के डिजिटल प्रोजेक्ट को भी सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ आर्इ्एएस और आईपीएस अधिकारियों ने शिरकत की तथा अपने अनुभव साझा किए। संचालक लोक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा ने इस उपलब्धि पर विभाग के सभी अधिकारियेां को बधाई दी। उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के क्षेत्र में नवीन आयाम जैसे विटनेस हेल्प डेस्क व समन/वारंट की सूचना संबंधी एपलीकेशन निकट भविष्य में लाने की घोषणा की। इसका लाभ पीडित पक्ष एवं गवाहों को मिलेगा जिससे शीघ्र एवं उचित न्याय सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी।
मप्र लोक अभियोजन विभाग को ‘गवर्नेंस नाओ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड’
Last Updated: November 8, 2019 " 05:47 pm"
Facebook Comments