इंदौर : मप्र लोक सेवा आयोग के परिसर में 30-40 साल पुराने नीम-पीपल सहित यूकेलिप्टस के पेडों की कटाई की जा रही है। अभी तक भवन के नव निर्माण कार्य में बाधा के नाम पर पीछे के बिना अनुमति पेडों को काटने पर तो कोई ध्यान नही दिया गया लेकिन जब परिसर के सामने के मोटे तने वाले नीम के पेड पर आरियां चली तो वहां वर्षों से कार्यरत कर्मचारी भडक गए। उन्होनें इसका कडा विरोध किया हालांकि तब तक पेड का मात्र तना ही शेष रह गया। कमर्चारियों ने इस संबध में अपने एक वरिष्ठ सचिव स्तर के अधिकारी से चर्चा की तो उन्होंने पेट काटने की अनुमति देने से इंकार किया। अब इस मामलें में पेड काटने से बचाने वाले वन विभाग और इंदौर नगर पालिका निगम के अधिकारियों को शिकायत की जा रही है।
Facebook Comments